प्रदेश में इस दिन तक इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश-बर्फबारी - All In One

Latest

Tuesday, March 17, 2020

प्रदेश में इस दिन तक इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश-बर्फबारी


मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों में 21 मार्च तक बारिश-बर्फबारी होगी। हालांकि मैदानी इलाकों को इस दौरान राहत मिलने की उम्मीद है और यहां मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। पिछले दो दिन से ताजा बर्फबारी होने की वजह से तापमान में गिरावट आ रही है।

मार्च माह में लोग कड़ाके की इस ठंड से पेरशान हो गए हैं। बता दें कि प्रदेश में मौसम अभी 21 मार्च तक ऐसे ही तेवर दिखाने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 21 मार्च तक मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होगी।

वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। हिमाचल में मार्च माह में भी चार जिलों का अधिकतम तापमान माइनस डिग्री में चल रहा है। धर्मशाला, चंबा, डलहौजी, केलांग में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है

No comments:

Post a Comment